“नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है, पूरा इंतजाम हो गया है”: मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार में मिला धमकी भरा खत

0

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई में स्थित घर के बाहर विस्फोटक से भरा एक वाहन पाए जाने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार से जुड़े मामले की जांच क्राइम ब्रांच और एटीएस कर रही हैं। इस बीच, कार में मिली चिट्ठी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। संदिग्ध कार से मिली चिट्ठी में अंबानी परिवार को धमकी दी गई हैं।

मुकेश अंबानी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार में मिली चिट्ठी में कहा गया है, “ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है। नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है। अगली बार ये सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है।”

पुलिस को शक है कि आरोपी ने खुद पुलिस को फोन करके मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास के पास खड़ी कार के बारे में जानकारी दी थी। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने कहा कि मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों के साथ वाहन खड़ा करने की योजना लगभग एक महीने से की जा रही थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी गाड़ी को मुकेश अंबानी के निवास ‘एंटीलिया’ के करीब खड़ा करना चाहता था, लेकिन अधिक सुरक्षा के कारण ये नहीं हो सका।

बता दें कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के निकट कार्मिकल रोड पर गुरुवार रात को एक वाहन खड़ा था, जिसमें जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मुंबई क्राइम ब्रांच सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

 

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि वाहन के नंबर प्लेट पर जो पंजीकरण नंबर है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के ही समान है। उन्होंने बताया कि कार के अंदर से एक पत्र भी मिला है।

इधर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जल्द ही जांच में सच सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सरकार ना केवल इमारत का बल्कि अंबानी परिवार की सुरक्षा और सख्त कर देगी।

Previous article“Time we put ‘Milords’ like him in their place!”: Ex-Indian army officer’s chilling warning to Judge Dharmendra Rana after bail to Disha Ravi: former diplomat too expresses anger
Next article“Oh, and #DickTators do it too”: Indian Idol judge Vishal Dadlani loses cool at stadium being named after Narendra Modi, deletes tweets to focus on farmers’ protest