पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘सबसे बड़ा दंगाबाज’’ करार देते हुए कहा कि उनकी किस्मत पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बुरी होगी।

हुगली जिले के शाहगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश में झूठ और नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े दंगाबाज हैं, ट्रंप के साथ जो हुआ, उनके (मोदी के) साथ उससे भी बुरा होगा।हिंसा से कुछ हासिल नहीं किया जा सकता।’’
बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं विधानसभा चुनाव में गोलकीपर रहूंगी और तुम (भाजपा) एक भी गोल नहीं कर पाओगे। सभी शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से चले जाएंगे।’’ मुख्यमंत्री ने कोयले की हेराफेरी से जुड़े एक घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई पूछताछ की भी निंदा की और कहा कि यह ‘‘हमारी महिलाओं का अपमान’’ था।
इस बीच, क्रिकेटर मनोज तिवारी और कई बंगाली अभिनेता रैली में ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मनोज तिवारी को हावड़ा सीट से टिकट दिया जा सकता है। 35 साल के मनोज तिवारी का जन्म हावड़ा में ही हुआ था। 2008 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था।
गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इस बीच सियासी पार्टियों में नए चेहरों और कद्दावर नेताओं को शामिल करने की होड़ तेज हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए अभी से अपने अभियान में जुट गई है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और इस समय मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही भाजपा के बीच जमकर जुबानी जंग जारी है। (इंपुट: भाषा के साथ)