Bihar Board Class 9th Exam 2021: बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा दो पालियों में होगी आयोजित, 15 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल; अधिक जानकारी के लिए छात्र biharboardonline.bihar.gov.in को करें फॉलो

0

Bihar Board Class 9th Exam 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड 9वीं की परीक्षा प्रदेश भर में 26 फरवरी से 3 मार्च 2021 तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए biharboardonline.bihar.gov.in को फॉलो कर सकते हैं।

Bihar Board Class 9th Exam 2021

प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक और दूसरी पाली 1.45 से 5 बजे तक ली जाएगी। विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा प्रथम पाली में 9.30 से 12.15 बजे तक ली जाएगी। 27 & 28 फरवरी के अलावा सभी तारीखों को परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जानी है। हर दिन दो विषयों की परीक्षा होगी।

परीक्षा के संबंध में जरूरी सूचना और गाइडलाइन्स, बिहार बोर्ड ने सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। बिहार बोर्ड 9वीं की वार्षिक परीक्षा में वे सभी स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने 2020 में बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए अपना नामांकन कराया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 9वीं वार्षिक परीक्षा में 15 लाख 34 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। पटना जिले में नौंवी वार्षिक परीक्षा में 80 हजार से अधिक वद्यिार्थी शामिल होंगे। पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, रोहतास, औरंगाबाद आदि जिलों में 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। हर जिले से परीक्षार्थी की संख्या बिहार बोर्ड द्वारा ले ली गई है।

परीक्षार्थी की संख्या के अनुसार बिहार बोर्ड द्वारा प्रश्नपत्र तैयार किया गया है। पहली बार नौंवी वार्षिक परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। यह परीक्षा मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की तरह ली जायेगी। कक्षा 9वीं के रिजल्ट, मूल्यांकन बाद सभी विद्यालय छात्रों का रिजल्ट समिति को उपलब्ध कराएंगे।

Previous article“सरदार पटेल का अपमान, गुजरातियों को बर्दाश्त नहीं होगा”: अहमदाबाद के क्रिकेट स्‍टेडियम का नाम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ रखने पर बोले कांग्रेस नेता
Next articleमशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर का 60 साल की उम्र में निधन, सीएम अमरिंदर सिंह ने जताया दुख