किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंची अभिनेत्री गुल पनाग, राकेश टिकैत से की मुलाकात

0

केंद्र सरकार के विवादित नए कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्श कर रहें किसानों को लगभग हर तरफ से समर्थन मिल रहा है। इस बीच, अभिनेत्री गुल पनाग रविवार को किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंची।

गुल पनाग

गुल पनाग ने गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मुलाकात की, आशीर्वाद लिया और अपना समर्थन किसानों को दिया। हालांकि, इससे पहले भी कई अभिनेत्री और अभिनेता बॉर्डर पहुंच कर किसानों को अपना समर्थन दे चुके हैं। अभिनेत्री गुल पनाग ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि, मैं किसानों के ही परिवार से हूं और किसानों के समर्थन में पहुंची हुई हूं।

उन्होंने आगे कहा कि, मेरी सरकार से यही गुजारिश है इतने वक्त से किसान यहां बैठे हुए हैं और कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सरकार एक बार इन कानूनों पर बात करे और विचार विमर्श कर जल्द ही फैसला लेकर किसानों को घर जाने दें। अभिनेत्री गुल पनाग ने बॉर्डर पर पहुंच कर एक चरखा भी चलाया, वहीं किसानों से मुलाकात भी की।

सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। दूसरी ओर फिर से बातचीत शुरू हो इसके लिए किसान और सरकार दोनों तैयार है, लेकिन अभी तक बातचीत की टेबल पर नहीं आ पाए हैं।

Previous articleमुंबई: शादी से मना करने पर युवक ने लड़की को चलती ट्रेन के नीचे फेंकने की कोशिश की, CCTV में कैद हुई वारदात
Next articleBabar, Aurangzeb, Shivaji: Trolls speculate new name for Taimur’s brother after Saif Ali Khan, Kareena Kapoor Khan blessed with new baby