पश्चिम बंगाल: विशेष अदालत ने TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की ओर से दायर मानहानि मामले में अमित शाह को किया तलब

0

पश्चिम बंगाल में एक विशेष अदालत ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा दायर मानहानि मुकदमे के संबंध में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को समन जारी कर 22 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से या किसी वकील के माध्यम से पेश होने को कहा।

अमित शाह

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, विधाननगर में सांसदों व विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली अदालत के विशेष न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि शाह का उस दिन सुबह 10 बजे ‘‘व्यक्ति रूप से या किसी वकील के जरिए’ उपस्थित होना आवश्यक है।

अदालत ने निर्देश दिया कि व्यक्तिगत रूप से या किसी वकील के माध्यम से शाह की उपस्थिति भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए आवश्यक है।

अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बसु ने एक प्रेस नोट में दावा किया कि शाह ने 11 अगस्त, 2018 को कोलकाता के मेयो रोड पर भाजपा की रैली में तृणमूल सांसद के खिलाफ कुछ अपमानजनक बयान दिए थे।

बनर्जी द्वारा दायर मानहानि याचिका में कहा गया है कि 11 अगस्त 2018 को कोलकाता में भाजपा की युवा स्वाभिमान रैली के दौरान अमित शाह ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। बनर्जी ने कहा कि उन्होंने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर छवि उनकी खराब की है।

Previous article“Freedom of speech non-negotiable”: Greta Thunberg extends support to Disha Ravi after Indian climate activist’s arrest on toolkit row
Next articleपश्चिम बंगाल: कोलकाता में BJP युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार, पुलिस का दावा- काफी समय से ड्रग्स तस्करी में थी शामिल