पंजाब के फरीदकोट में युवा कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

0

पंजाब के फरीदकोट जिले में गुरुवार शाम को युवा कांग्रेस के नेता 34 वर्षीय गुरलाल सिंह भुल्लर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अज्ञात हमलावरों ने फरीदकोट जिले के जुबली चौक पर भुल्लर पर 12 राउंड गोलियां चलाई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि भुल्लर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

पंजाब

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना पर दुख और हैरानी जताते हुए पंजाब पुलिस प्रमुख को घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने का निर्देश दिया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। युवा कांग्रेस के नेता की हत्या क्यों और किसने कि अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। गुरलाल सिंह भुल्लर फरीदकोट जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, हमारे फरीदकोट युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुरलाल सिंह पर प्राणघाती हमले से स्तब्ध हूं, पंजाब के पुलिस महानिदेशक को शीघ्र जांच सुनिश्चित करने एवं हत्या को अंजाम देने वालों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।

पुलिस ने बताया कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। फरीदकोट के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन हमें कुछ सुराग मिले हैं। प्राथमिकी दर्ज की गई है, मामले की जांच की जा रही हैं।

इस बीच, घटना का CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, हमलावरों ने कैसे इस घटना का अंजाम दिया और फिर उसके बाद मौके से फरार हो जाते हैं।

Previous articleTrouble for Akshay Kumar, Amitabh Bachchan as Maharashtra Congress chief Nana Patole threatens to ban actors’ films for silence over rising fuel prices
Next articleAfter Shweta accidentally shares intimate details in zoom meeting, ‘victim’ Pandit breaks internet; singer Shweta Pandit confused; Jaipur Police makes ‘intervention’