MP Board Class 10th and 12th Time Table 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए डेटशीट (टाइम टेबल) जारी कर दी गई है। MP बोर्ड में कक्षा 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से शुरू होंगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जा सकते हैं।

कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर परीक्षाओं से संबंधित जानकारी ले सकते है। इस बार बोर्ड परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक ली जाएगी। गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा 1 घंटे पहले शुरू होगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा को लेकर कई बदलाव भी किए हैं। इस वर्ष दो बार परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यदि उम्मीदवार 30 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा में असफल हो जाते हैं, तो वे दोबारा जुलाई में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।