लाल किले के पास भारी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान, फहराया झंडा

0

दिल्ली के तमाम बॉर्डर से निकला किसानों का जत्था लाल किला पहुंच गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहराया। इस बीच, गणतंत्र दिवस समारोह सुरक्षा में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया है।

लाल किले

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन ने मंगलवार को उग्र रूप ले लिया। गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च के दौरान जमकर बवाल किया और तय रूट से हटकर सेंट्रल दिल्ली में दाखिल हो गए। इसी बीच, किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर लाल किले में घुस गए। भारी संख्या में ट्रैक्टर लाल किला पहुंच चुके हैं। किसान लाल किले के मैदान में जमे हुए हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहराया। लाल किले पर पुलिस बल मौजूद हैं। हालांकि, पुलिस बल ने किसानों के खिलााफ अब तक यहां कोई बल प्रयोग नहीं किया है।

Previous article“आज के दिन मैं अपने देश के किसानों के साथ खड़ा हूं”: किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता प्रकाश राज ने शेयर किया वीडियो
Next articleदिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसान आंदोलन बेकाबू, राहुल गांधी की अपील- “हिंसा किसी समस्या का हल नहीं”