कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

0

महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के टर्मिनल एक गेट में गुरुवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग बुझाने का काम कर रही हैं।

सीरम इंस्टीट्यूट

बता दें कि, एसआईआई ही कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण कर रही है। इसकी भारत सहित कई देशों में आपूर्ति की जा रही है। आग इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। अभी तक आग लगने की वजह या फिर आग में कितना नुकसान हुआ है यह नहीं पता है।

300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किए जाने की योजना है। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था। हालांकि, इस प्लांट में अभी वैक्सीन का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है।

Previous articleNaveen Jindal-led JSPL registers Rs 2,432 crore net profit in December quarter against net loss of Rs 257.36 crore year ago
Next articleदिल्ली: BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सुब्रमण्यम स्वामी का उड़ाया मज़ाक, सोनिया गांधी के साथ शेयर की तस्वीर; भाजपा सांसद के समर्थकों ने किया ट्रोल