गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर ‘कमलम’ रखने का फैसला किया है। विजय रुपाणी ने कहा कि ड्रैगन फ्रूट कमल जैसा दिखता है, इसलिए इस फ्रूट का नाम कमलम रखा जा रहा हैं। विजय रूपाणी अपने इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि, ‘राज्य सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलने का फैसला किया है। फल का बाहरी आकार कमल जैसा होता है, इसलिए ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर कमलम रखा जाएगा।’ उन्होंने कहा ‘चीन के साथ जुड़े ड्रैगन फ्रूट का नाम हमने बदल दिया है।’ बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई 2020 में इस फल का जिक्र अपने कार्यक्रम मन की बात में की थी।
State government has decided rename Dragon Fruit. As the outer shape of the fruit resembles a lotus, hence Dragon Fruit shall be renamed as 'Kamalam': Gujarat CM Vijay Rupani (19.1) pic.twitter.com/tkWfCuUTN4
— ANI (@ANI) January 19, 2021
सीएम विजय रूपाणी के इस ऐलान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। AAP नेता ने अपने ट्वीट में लिखा, “बहुत बढ़िया! वैसे भी, अब और कोई काम तो बचा नहीं, तो यही सही!!!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये BJP वाले नाम बदलने में एक्सपर्ट है सब मोदी जी से सीखे है मोदी जी ने विकलांग को दिव्यांग, बेरोजगार को आत्मनिर्भर ओर तबाही को विकास बना दिया।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जगहों के नाम बदलते बदलते अब यह फल और सब्जियों के नाम भी बदलने लगे हैं.. राज्य का मुख्यमंत्री कितना खाली बैठा हुआ है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
बहुत बढ़िया! वैसे भी, अब और कोई काम तो बचा नहीं… तो यही सही!!! https://t.co/e2Tm94nyKQ
— Dilip K. Pandey – दिलीप पाण्डेय (@dilipkpandey) January 20, 2021
जगहों के नाम बदलते बदलते अब यह फल और सब्जियों के नाम भी बदलने लगे हैं..????????
राज्य का मुख्यमंत्री कितना खाली बैठा हुआ है????????
— Amit Mishra (@Amitjanhit) January 19, 2021
Asli Development to ise bolte hain ❤️
Kahan school hospital banane me lage ho— Rahul Tahiliani (@Rahultahiliani9) January 19, 2021
लॉजिक की तो ले रखी है इन्होंने।
केले का नाम भी बदला जाना चाहिए। वो भी किसी ओर चीज की तरह लगता है।
Well done sir। @vijayrupanibjp pic.twitter.com/y1yIuYuqh5— Aash Mohd. (@AashuMohammd) January 20, 2021
Yellow ones as "Gujarati Dhokla" ?? #Gujarat CM #VijayRupani pic.twitter.com/bNAhASff6M
— B A Vinod (@bavbe) January 19, 2021
ये BJP वाले नाम बदलने में एक्सपर्ट है सब मोदी जी से सीखे है मोदी जी ने विकलांग को दिव्यांग , बेरोजगार को आत्मनिर्भर ओर तबाही को विकास बना दिया
— DIPLOMA ENGINEERS UNITY (@DiplomaUnity) January 19, 2021
हाल के वर्षों में तेजी से लोकप्रिय ड्रैगन फ्रूट एक अनोखे रूप और स्वाद के साथ एक उष्णकटिबंधीय फल है। पिछले कुछ वर्षों में गुजरात के कच्छ और दक्षिण गुजरात के नवसारी के आसपास के इलाके में किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं। बड़ी मात्रा में यहां पर ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन भी हो रहा है।