गुजरात के सूरत में भीषण हादसा: फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 13 लोगों की मौत

0

गुजरात के सूरत से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सूरत जिले के कोसांबा में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, कुछ घायल भी बताएं जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

सूरत

यह सड़क दुर्घटना मंगलवार को तड़के सुबह सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के नजदीक हुई। बताजा जा रहा है कि, हादसे के वक्त सड़क किनारे (फुटपाथ) 18 लोग सो रहे थे। आधी रात को बेकाबू ट्रक ने इन लोगों को कुचल दिया। हादसे में 13 की मौत हो गई है और बाकी अन्य घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक पुलिस का कहना है कि, सभी मृतक मजदूर हैं और वे राजस्थान के रहने वाले हैं। सभी सूरत मजदूरी करने को आए थे। हादसे की जांच की जा रही है।

Previous articleArnab Goswami sensationally confirms authenticity of leaked WhatsApp chat on Balakot airstrikes; reacts to ‘sellout’ allegations
Next article“व्यर्थ बयानबाजी की जगह संगठन मजबूत करने के लिए काम करें”: कपिल सिब्बल पर बिफरे दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष