VIDEO: पीएम मोदी ने की कोरोना टीकाकरण महाभियान की शुरुआत, सफाई कर्मी को लगा पहला टीका; AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी ली वैक्सीन की डोज

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की, उन्होंने कहा कि वैक्सीन बहुत ही कम समय में आ गई है। दिल्ली स्थित एम्स में सफाई कर्मी को कोरोना का पहला वैक्सीन लगाया गया। इसके कुछ ही मिनटों बाद AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली है।

कोरोना टीकाकरण

आज देश भर में लगभग 3000 केंद्रों पर 3 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। सबसे पहले दिल्ली स्थित एम्स में कोरोना का पहला वैक्सीन लगाया गया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे।

इसके कुछ ही मिनटों बाद एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया। बता दें कि, डॉ गुलेरिया देश के टॉप चिकित्सा विशेषज्ञ हैं. डॉ गुलेरिया ने ये वैक्सीन लेकर सभी तरह की आशंकाओं को निराधार साबित कर दिया है।

बता दें कि, देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ शुरू हो रहे इस अभियान के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन देशभर में पहुंच चुकी हैं।

Previous articleयूजर्स की नाराजगी के बाद व्हाट्सऐप ने रोकी नई प्राइवेसी पॉलिसी
Next articleUPPSC Calendar 2021 Released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2021 की परीक्षाओं का कैलेंडर, uppsc.up.nic.in पर जाकर करें चेक