UP DElEd BTC 3rd Semester Result 2020 Declared: परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने यूपी डी.एल.एड. बीटीसी पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन बीटीसी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपनी यूपी डीएलएड बीटीसी मार्कशीट को परीक्षा अधिकारिक बेवसाइट btcexam.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने नतीजे एवं मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
ऐसे चेक करें परिणाम:
- सबसे पहले अधिकारिक बेवसाइट btcexam.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट पेज पर जा सकते हैं।
- इसके बाद अपना रोल नंबर, जन्म-तिथि और स्क्रीन पर दिए गए कोड को भरकर सबमिट करें।
- इसके बाद मार्कशीट आपके स्क्रीन पर आ जाएंगी।
- परिणाम चेक करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए 85,120 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। हालांकि, परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों में से सिर्फ 42,212 यानि 49.59 फीसदी परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए।