डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट स्‍थाई रूप से निलंबित करने के बाद टीम ट्रंप का भी हैंडल सस्‍पेंड

0

कैपिटल हिल हिंसा के बाद अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर ने उनके अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। वहीं, जब टीम ट्रंप ने ट्वीट किया तो टि्वटर ने इसे भी सस्‍पेंड कर दिया।

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने निजी ट्विटर अकाउंट के निलंबन के बाद जब अपने पद के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से @POTUS से ट्वीट किया, तो यह ट्वीट मिनटों के अंदर धीमा करने की सीमा के अंदर ले लिया गया। वहीं, टीम ट्रंप ने ट्वीट किया, “…हम चुप नहीं रहेंगे! ट्विटर फ्री स्पीच के बारे में नहीं है ….” इसके बाद जब टि्वटर ने इसे टीम ट्रंप को भी सस्‍पेंड कर दिया है।

दरअसल, ट्विटर ने हिंसा को और भड़काने के जोखिम का हवाला देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया। ट्विटर ने एक बयान में कहा कि यह अपनी नीतियों और उनके प्रवर्तन के आसपास पारदर्शी रहेगा। ट्विटर ने स्थायी रूप से निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते को “हिंसा की आगे बढ़ने के जोखिम के कारण” निलंबित कर दिया।

ट्वीट में लिखा गया है, “ट्रंप के अकाउंट से किए गए ट्वीट के करीबी अवलोकन के बाद हमने पाया कि उन्हें किस तरह से लिया जा रहा था। आगे के खतरे को देखते हुए हमने उनका अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है।”

ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहने वाले ट्रंप को गुरुवार की हिंसा के बाद 12 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया था जिसके बाद एक बार फिर वो सक्रिय हो गये लेकिन बाद में फिर उनके ट्वीट की समीक्षा करने के बाद उन्हे स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।

ट्रंप ने ट्वीट कर ऐलान किया था कि वे देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

Previous articleमहाराष्ट्र: भंडारा के जिला अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत
Next articleUPPSC PCS 2021 Mains Exam Admit Card: यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड