ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का दौरा नहीं होने पर शशि थरूर बोले- इस बार गणतंत्र दिवस समारोह क्‍यों न रद्द कर दिया जाए

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द होने का हवाला देते हुए कहा है कि मुख्य अतिथि नहीं होने की स्थिति में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को क्यों न रद्द कर दिया जाए?

शशि थरूर
फाइल फोटो

उन्होंने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘‘अब जब इस महीने बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा कोविड की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गई है और हमारे पास गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि नहीं है, तो ऐसे में एक कदम आगे क्यों न जाएं और जश्न को पूरी तरह से रद्द कर दें?’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य थरूर ने यह भी कहा कि इस बार परेड के लिए लोगों को बुलाना ‘गैरजिम्मेदाराना’ होगा।

उल्लेखनीय है कि, ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपने देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) से पैदा हुए संकट के बढने के चलते 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह पर भारत की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि जॉनसन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया। जॉनसन को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।

Previous article‘लव जिहाद कानून’ पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को जारी किया नोटिस
Next article50-year-old woman brutally gang-raped, murdered after visiting temple in Badaun; rod inserted in private part, leg broken; temple priest, three others booked