CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: शिक्षा मंत्री ने की कक्षा 10वीं और 12वीं की CBSE बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा, 4 मई से 10 जून तक चलेंगी परीक्षा; cbse.nic.in पर परीक्षाओं से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट

0

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार (31 दिसंबर) को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू हो जाएंगी और 10 जून तक चलेंगी। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।

CBSE

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, “कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएगी। स्कूलों में 1 मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी। डेटशीट जल्द ही जारी किए जाएंगे। परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।

कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की पूरी डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी होगी, जहां से छात्र डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट अलग-अलग जारी होगी।

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट:

  • सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘Recent Announcements’ सेक्शन के अंदर अपनी क्लास सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद अपनी कक्षा का चयन करें।
  • उसके बाद अब अपनी सीबीएसई परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आमतौर पर नवंबर में बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करता है और 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक आयोजित करता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने में देरी हो गई है।

Previous articleCBSE Class 10 and 12 Exam 2021: Dates for CBSE Class 10 and 12 Exam 2021 announced by Education Minister; details on https://cbse.nic.in
Next articleMinistry of Coal declares Jindal Power as successful bidder for Gare Palma IV/1 Mine