Karnataka PGCET Mock Allotment Result 2020 Declared: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने रविवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्नातकोत्तर आम प्रवेश परीक्षा (PGCET) के मॉक अलॉटमेंट परिणाम 2020 घोषित कर दिया हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर kea.kar.nic.in पर जारी किया गया हैं।
प्राधिकरण विभिन्न MBA, MCA, MTech, MAch कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए PGCET परीक्षा आयोजित करता है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम kea.kar.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा।
Direct link to check Karnataka PGCET mock allotment result 2020
ऐसे चेंक करें परिणाम:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद मुख्य पेज पर वहां क्लिक करें जहां लिखा होगा- “PGCET- 2020 Mock Seat Allotment Results”
- अब आपके डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, अब लॉगइन करें।
- Karnataka PGCET mock allotment result 2020 आपके सामने होगा।
- अब आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- परिणाम डाउनलोड कर लें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।