CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अब 22 दिसंबर की शाम 4 बजे ट्विटर या फेसबुक के लाइव सेशन में आगामी बोर्ड परीक्षाओं 2021 को लेकर चर्चा करेंगे। बता दें कि, इससे पहले यह कार्यक्रम 17 दिसंबर को होने वाला था। वहीं, दूसरी ओर कई लोगों ने यह अनुमान लगाना शुरु कर दिया कि मंत्री आखिरकार अगले साल के CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए जल्द ही शेड्यूल जारी कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. आरपी निशंक बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में आपकी चिंताओं पर चर्चा करने के लिए 22 दिसंबर को शाम 4 बजे ट्विटर या फेसबुक पर लाइव होंगे। शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए इस ट्वीट पर लोगों की भारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं।
Till then keep sharing your queries using #EducationMinisterGoesLive.
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) December 17, 2020
गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसमें यह बताया जा रहा है कि CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च 2021 में किया जा रहा है। हालांकि, इस पर CBSE की तरफ से स्पष्टीकरण जारी कर बताया गया है कि अभी तक बोर्ड द्वारा यह तय नहीं किया गया है कि बोर्ड की परीक्षाएं कब आयोजित की जाएंगी। CBSE ने लोगों सो अपील की है कि सोशल मीडिया पर बोर्ड परीक्षा को लेकर फैलाए जा रहे अफवाहों पर ध्यान न दे।
सीबीएसई दिसंबर में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी करता है और फरवरी-मार्च में परीक्षा आयोजित करता है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई इस बार मार्च व अप्रैल में परीक्षा आयोजित नहीं कर पाएगा। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल-मई के महीने में आयोजित हो सकती है क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देशभर के स्कूल 8 महीने से बंद हैं।
गौरतलब है कि, देश में जारी कोरोना संकट के बीच CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा को ऑनलाइन की बजाय लिखित ही करवाने का फैसला लिया है।