टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री दिव्या भटनागर का निधन हो गया है। बता दें कि, धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली दिव्या भटनागर कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। दिव्या पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थीं और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद अब उनका निधन हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद दिव्या भटनागर को गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दिव्या की हालत गंभीर बताई जा रही थी, उनका ऑक्सीज़न लेवल कम हो रहा था जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वेंटिलेटर पर कई दिन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस इस लड़ाई को जीत नहीं सकीं और हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चली गईं।
देवोलीना भट्टाचार्जी और शिल्पा शिरोडकर ने अपने प्रिय मित्र के लिए संवेदना व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिव्या के निधन पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने दिव्या की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी। दीवू तू ही तो मेरी अपनी थी जिससे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है तुम्हारे लिए जिंदगी बहुत मुश्किल थी। लेकिन अब तुम बहुत सही जगह होगी अपने सारे दुख, दर्द से दूर। मैं तुम्हें मिस करूंगी दिवू। तू भी जानती थी कि मैं तुझे कितना प्यार करती थी। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। जहां भी है तू अभी बस खुश रह। तुम्हारी बहुत याद आएगी। आई लव यू।’
बता दें कि, दिव्या ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अलावा सेठजी, सिलसिला प्यार का, कभी हां कभी नां, कभी सौतन कभी सहेली, प्रीतो, श्रीमान श्रीमती फिर से, तेरा यार हूं मैं जैसे सीरियल्स में नज़र आई थीं।