CSBC Bihar Police Constable recruitment Exam 2020: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर बिहार पुलिस / बिहार सैन्य पुलिस / विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी / बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही के 8,415 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। CSBC बिहार ने विज्ञापन संख्या 05/2020 के तहत कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीखे जारी की है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा 14 मार्च और 21 मार्च 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही csbc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। बता दें कि, सीएसबीसी ने हाल ही में बिहार पुलिस में सिपाही के 8,415 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी।
आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर, 2020 है। जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त, 2020 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आधिकारिक सूचना देखें