CSAB Special Round 1 Result 2020: स्पेशल राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट csab.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक

0

CSAB Special Round 1 Result 2020: केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) ने 21 नवंबर को स्पेशल राउंड 1 काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। स्पेशल राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट csab.nic.in पर उपलब्ध है। सीएसएबी स्पेशल राउंड सीट आवंटन परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने जेईई मेन 2020 एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

CSAB

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • उम्मीदवार सबसे पहले CSAB की आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर CSAB स्पेशल राउंड- सीट अलॉटमेंट रिजल्ट राउंड 1 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा, यहां अपना जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर लॉगिन करें।
  • अब CSAB स्पेशल राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, इसे चेक करें।
  • आगे की उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करके हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कार्यक्रम के अनुसार, सीट आवंटन परिणाम जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवारों को अब 23 नवंबर तक सीट स्वीकार करने के लिए पुष्टि करनी होगी। 24 नवंबर को स्पेशल राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाना है। संस्थानों में रिपोर्ट करने की तिथि 25 नवंबर से 30 नवंबर निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

Previous articleगुलाम नबी आजाद बोले- कांग्रेस नेताओं को ‘पांच सितारा संस्कृति’ को छोड़ देना चाहिए
Next articleबिहार: बेगूसराय में ज्वेलरी व्यवसायी के 16 वर्षीय बेटे का अपहरण, अपराधियों ने मांगी एक करोड़ की फिरौती