देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब शहर में मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर कोई बिना मास्क के पकड़ा जाता है तो उस पर अब 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा। अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसके ऊपर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उपराज्यपाल से मिलकर यह फैसला ले लिया गया है। बता दें कि, अभी तक यह जुर्माना 500 रुपये का होता था।

बता दें कि, अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक की थी, जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद डिजिटल कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा कि ‘सर्वदलीय बैठक में मैंने सभी दलों से एक ही बात कही कि यह बहुत मुश्किल समय है यह राजनीति करने का समय नहीं है। राजनीति करने के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है। हम लोगों को थोड़े दिन के लिए राजनीति को साइड कर देना चाहिए, यह समय सेवा करने का है। आने वाली पीढ़ी के लोग याद रखेंगे कि जब दिल्ली इतनी कठिन परिस्थिति से गुजर रही थी तब हमने दिल्ली की कैसे सेवा की है। मुझे बेहद खुशी है कि सभी लोगों ने इस बात का समर्थन किया।’
छठ पूजा को लेकर हो रही राजनीति पर केजरीवाल ने बचाव करते हुए कहा कि ‘हम भी छठ पूजा करते हैं और खास तौर से हमारे पूर्वांचल भाई बहनों की छठ में बहुत श्रद्धा है। हम चाहते हैं कि लोग छठ बहुत अच्छे से मनाएं, आप मुझे अपना बेटा और भाई मानते हैं मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं मैं तो चाहता हूं कि मेरे परिवार के 2 करोड लोग खुशी-खुशी छठ पूजा मनाएं लेकिन आप सोचकर देखिए कि अगर हम बाहर किसी तालाब के अंदर 200 लोग एक साथ उतरेंगे और उसमें अगर एक को भी कोरोना हो तो सबको संक्रमण हो जाएगा। सभी एक्सपर्ट का कहना है कि उस पानी के जरिए सभी में संक्रमण फैल जाएगा।’


















