राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- प्रधानमंत्री मोदी के कदमों के कारण मंदी में चला गया देश

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट संबंधी अनुमान को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उठाए गए कदमों के कारण देश पहली बार मंदी में चला गया है।

राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने गुरुवार (12 नवंबर) को एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत इतिहास में पहली बार मंदी में चला गया है। मोदी जी की ओर से उठाए गए कदमों से भारत की ताकत उसकी कमजोरी बन गई।’’

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की उसके मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) जीडीपी में 8.6 फीसदी सिकुड़ जाएगी।

Previous articleपुण्य प्रसून बाजपेयी ने बिहार चुनाव में JDU के कमजोर होने को लेकर नीतीश कुमार पर साधा निशाना
Next articleActivist Saket Gokhale files RTI with Supreme Court, seeks status on pending bail applications, time taken for listing amidst allegations of preferential treatment to Arnab Goswami