बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (10 नवंबर) को मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। बिहार चुनाव के लिए मतगणना 38 जिलों के 55 मतगणना केंद्रों पर हो रही है, मतगणना में करीब 600 कर्मचारी लगाए गए हैं। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में मतदान हुआ। इस चुनाव के परिणाम राज्य में नीतीश कुमार सरकार का भविष्य तय करेंगे। नीतीश कुमार पिछले 15 वर्ष से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। बिहार चुनाव के लिए अधिकतर एक्जिट पोल में राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पांच दलों के महागठबंधन को जीत हासिल होने का पूर्वानुमान व्यक्ति किया गया है।
तेजस्वी यादव (31) महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और इस चुनाव में उनका मुकाबला वर्तमान मुख्यमंत्री तथा जदयू नेता नीतीश कुमार से था। चुनाव आयोग ने मतगणना सुचारू रूप से कराने के लिये पुख्ता प्रबंध किये हैं और इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि मतों की गिनती की प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान होने के बाद जिन कक्षों (स्ट्रांग रूम) में ईवीएम मशीनों को रखा गया है, वहां पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है।
बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में हुए थे। पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था।
इस चुनाव में वैशाली जिले की राघोपुर सीट पर लोगों की निगाहें लगी हुई हैं जहां से तेजस्वी यादव मैदान में हैं। नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं और उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा है। वहीं, राघोपुर सीट पर पूर्व में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा है।
इसके अलावा जिन प्रमुख नेताओं के चुनावी परिणाम पर लोगों की नजर रहेगी उनमें पटना साहिब से नंद किशोर यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, खेल से राजनीति में आई श्रेयसी सिंह और प्लूरल्स पार्टी की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी आदि शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE अपडेट:
- चुनावों में कांटे का मुकाबला, रुझानों में RJD 76 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी; BJP 73 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर
- चुनावों में कांटे का मुकाबला, एनडीए 121, महागठबंधन 114 सीटों पर आगे
- बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि कोरोना के चलते मतगणना की व्यवस्था में बदलाव किया गया है जिसके चलते नतीजों में देरी होगी, नतीजे देर रात तक आ सकते हैं
- बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में एनडीए को भारी बढ़त मिलने के बाद दिल्ली में BJP मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं
Delhi: BJP workers gather at the party headquarters as official trends show NDA's lead in #BiharElection2020. pic.twitter.com/IbdhgQZzUi
— ANI (@ANI) November 10, 2020
- बिहार में भाजपा के SC मोर्चा के अध्यक्ष अजीत चौधरी ने कहा है कि जिस तरह के आंकड़े आ रहे हैं, इसके हिसाब से BJP का मुख्यमंत्री होना चाहिए
- पटना में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता रुझानों में एनडीए को बढ़त के बाद जश्न मना रही हैं।
Patna: Members of BJP Mahila Morcha play dholak, celebrate with 'gulal' as latest trends show NDA leading over Mahagathbandhan in #BiharElectionResults. pic.twitter.com/hBkVCtWV0b
— ANI (@ANI) November 10, 2020
- राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ट्वीट कर कहा- “हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।”
हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
- बिहार में 133 सीटों पर एनडीए और 99 सीटों पर महागठबंधन आगे है; एलजेपी, बीएसपी और AIMIM 2-2 सीटों पर आगे है
- शुरुआती रुझानों में महागठबंधन के पिछड़ने पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि चंद घंटों बाद आपसे मिलेंगे यह कहते हुए कि हमने जो कहा था वो कर दिखाया
BREAKING: RJD MP @manojkjhadu claims “the change is inevitable”. The channels are not showing real time data of counting, we are getting real time data, we are individually leading on 86 seats. We are winning. pic.twitter.com/M9icLeKYJN
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) November 10, 2020
बिहार चुनाव में महागठबंधन के पिछड़ने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने उठाया ईवीएस हैक होने का मुद्दा। उदित राज ने ट्वीट कर कहा- “जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती? अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे?”
जब मंगल ग्रह &चाँद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती ?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 10, 2020
- राघोपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन पद के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं, उन्हें अभी 11835 मत मिले हैं; भाजपा के सतीश कुमार को 9385 वो मिले हैं
- शुरुआती रुझानों में NDA और महागठबंधन में कड़ी टक्कर, राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं
- चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक- 20 सीटों पर भाजपा, 9 सीटों पर आरजेडी, 9 सीटों पर जेडीयू, 7 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है
- शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 100 सीटों पर आगे, एनडीए 59 सीटों पर आगे चल रहा है
- राघोपुर से महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं
- शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 72 सीटों पर आगे, एनडीए 40 सीटों पर आगे चल रही है
- शुरुआती रुझानों में महागठबंधन को 50 सीटों पर बढ़त, एनडीए 24 सीटों पर आगे चल रही है
- जमुई से BJP की श्रेयसी सिंह आगे चल रही है। नालंदा सीट से JDU के श्रवण कुमार आगे चल रहे हैं।
- बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE: ताजा रुझानों के अनुसार एनडीए 28 और महागठबंधन अभी 28 सीट पर आगे चल रहा है
- वोटों की गिनती शुरू होते है आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया- “तेजस्वी भवः बिहार”
तेजस्वी भवः बिहार!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 10, 2020