DMRC Recruitment 2020: दिल्ली मेट्रो में निकली नौकरियां, delhimetrorail.com पर जाकर कर सकते है आवेदन

0

DMRC Recruitment 2020: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लिमिटेड ने सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर (लैंड) पदों के लिए आवेदन विज्ञापन जारी किया हैं। इच्छुक उम्मीदवार DMRC की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप नौकरी खोज रहे हैं तो आपके लिए  नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है।

File Photo

विज्ञापन के अनुसार, असिस्टेंट मैनेजर (लैंड) के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार डीएमआरसीएल की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर उपलब्ध कराए गए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2020 निर्धारित की गई है।

हालांकि, इन नौकरियों के लिए निकाले गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पदों की संख्या घट और बढ़ सकती हैं। इन पदों के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में काम कर रहे हैं उम्मीवार जिनका पे स्केल 15600 रुपये- 39100 रुपये, जीपी 5400 हो वे आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, उनके पास किसी भी सरकारी संस्थान व पीएसयू में दो साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए

आवेदन के आधार पर शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट दिल्ली मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिसंबर के तीसरे सप्ताह में जारी की जाएगी। वहीं, इन उम्मीदवारों को दिसंबर चौथे सप्ताह के दौरान इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए मेट्रो भवन बुलाया जाएगा।

Previous article“उत्तर प्रदेश में कहां चली जाती है अभिव्यक्ति की आजादी”: अर्नब गोस्वामी के समर्थन में ट्वीट कर ट्रोल हुए न्यूज़ नेशन के एंकर दीपक चौरसिया
Next articleNGT ने नौ से 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया