“यूपी में पत्रकारों के साथ आपने क्या किया?”: अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर ट्रोल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, लोगों ने उठाए सवाल

0

अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर यूजर्स सवाल उठाते हुए उनसे पूछ रहे है कि, आपने यूपी में पत्रकारों के साथ क्या किया? आपने भी ऐसे कई पत्रकारों को गिरफ्तार किया है।

अर्नब गोस्वामी

उल्लेखनीय है कि, मुंबई पुलिस ने एक 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बुधवार को रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सचिन वैज ने कहा कि गोस्वामी को 2018 के आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला पहले बंद हो गया था, जिसे अब फिर से खोला गया है।

पुलिस टीम ने रिपब्लिक टीवी के प्रमुख को उनके घर में घुसकर गिरफ्तार किया। उनके परिवार ने इसका विरोध किया और उनके साथियों ने इसकी लाइव कवरेज करने की कोशिश की। गोस्वामी ने दावा किया कि घर में भी उनसे मारपीट की गई। वहीं, पुलिस ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

अर्नब की गिरफ्तारी के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई वरिष्ठ नेताओं महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की निंदा की है।

कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा, “वरिष्ठ पत्रकार श्री अर्नब गोस्वामी जी की गिरफ्तारी कांग्रेस पार्टी के द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार है। देश में इमरजेंसी थोपने व सच्चाई का सामना करने से हमेशा मुंह छुपाने वाली कांग्रेस पुनः प्रजातंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है।” सीएम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “कांग्रेस समर्थित महाराष्ट्र सरकार का यह कृत्य लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को स्वतंत्र रूप से कार्य करने से रोकने का कुत्सित प्रयास है।”

योगी आदित्यनाथ अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। पत्रकार रोहिणी सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “सूप बोले तो बोले अब बहत्तर छेद वाली चलनी भी FOE पर बोलने लगी। यूपी में पत्रकारों के साथ आपने क्या किया? नमक रोटी का सच लिखने पर मुक़दमा, भुखमरी का सच लिखने पर मुक़दमा, आदर्श ग्राम का सच लिखने पर मुक़दमा, हाथरस का सच लिखने पर मुक़दमा, 50 से ज्यादा पत्रकारों पर मुकदमे किए गए।”

एक अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “अपने राज्य सरकार और सत्ता के नशे निर्दोष मुसलमानों दलितों समाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को यूएपीऐ और दूसरे देशद्रोह के धाराओं के तहत झूठे इल्ज़ाम लगाकर डाक्टरों तक को जेल में बंद करने वाले तथाकथित योगी अभिव्यक्ति की आजादी पर ज्ञान दे रहे है इस बड़ा मजाक और झूठ लोकतंत्र से नही।”

एक अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “हाथरस में गाँव के अंदर 2 दिनों तक मीडिया को घुसने नहीं देने वाले आज मीडिया की अज़ादी पर ज्ञान दे रहे हैं। वाह। और हाथरस में अंदर न जाने के लिए वहाँ के डीएम, एसपी दोषी है और महाराष्ट्र में सीएम, राहुल, सोनिया दोषी है। कहा से लाते हो जी इतना ‘भोलापन’।

एक अन्य ने लिखा, “सिर्फ काले झंडे दिखाने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने वाले नारंगी खटमल अब लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स सीएम के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleAllahabad University 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने PGAT 1 प्रोगाम का रिजल्ट allduniv.ac.in पर किया जारी, ऐसे करें चेक
Next articleFrom Amit Shah to Yogi Adityanath, BJP throws its weight behind Arnab Goswami after Republic TV founder’s arrest; Congress raises questions on support