लखनऊ: मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की कार चढ़ाकर हत्या, शव के पास मिले कारतूस; हमलावरों की भी गाड़ी पलटी

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में मंगलवार सुबह सैर पर निकले एक प्रॉपर्टी डीलर की कथित रूप से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

लखनऊ

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) रईस अख्तर ने बताया कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव में सुबह सैर पर निकले बीडीसी सदस्य तथा प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप पर कथित रूप से जीप चढ़ा दी गई। अख्तर ने बताया कि प्रताप के सिर और पैरों में चोट आई हैं। मौके पर कुछ खाली कारतूस भी मिले हैं। हालांकि, शरीर पर गोली मारे जाने का कोई निशान नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि भागने की कोशिश में हमलावर मनोज की गाड़ी पलट गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे हिरासत में ले लिया गया है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अख्तर ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की सात टीमें गठित की गई हैं।

इस घटना से नाराज परिजन ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर विजय पर गाड़ी चढ़ाने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleमुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को फिर भेजा नोटिस, 10 नवंबर तक पेश होने को कहा
Next articleMHT CET 2020 Admit Card: एडिशनल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड