मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को फिर भेजा नोटिस, 10 नवंबर तक पेश होने को कहा

0

मुंबई पुलिस ने भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को फिर से नोटिस भेजा है। दोनों को अपने बयान दर्ज कराने के लिए पुलिसकर्मियों के समक्ष पेश होने को कहा गया है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने के मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए 10 नवंबर से पहले पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा है। दोनों बहनें धार्मिक घृणा को बढ़ावा देने के आरोपों का सामना कर रही हैं।

कंगना रनौत
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

बान्द्रा पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और उसकी बहन रंगोली को यह नोटिस दिया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेली को मुंबई पुलिस ने समन भेजकर उन्हें 10 नवंबर से पहले पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा है। बांद्रा पुलिस थाने में कंगना के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि, इसके पहले दी गई नोटिस पर कंगना ने घर मे विवाह होने की बात कहकर आने में असमर्थता जताई थी। इसलिए बांद्रा पुलिस ने अब दूसरी नोटिस देकर 10 नवंबर तक बुलाया है।

 

अदालत के निर्देशों पर बांद्रा पुलिस ने रनौत और उनकी बहन (रंगोली) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए (धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिये जानबूझ कर की गई हरकत) और 124-ए (राजद्रोह) तथा 34 (समान मंशा रखने) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Previous articleदिल्ली: रोहिणी में अस्पताल की पार्किंग में महिला से गैंगरेप, सिक्योरिटी गार्ड समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
Next articleलखनऊ: मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की कार चढ़ाकर हत्या, शव के पास मिले कारतूस; हमलावरों की भी गाड़ी पलटी