महाराष्ट्र: डॉक्टर अल्ताफ शेख ने मुफ्त में किया शहीद की मां का इलाज तो गले लगाकर रो पड़ी बुजुर्ग महिला, धरती के इस ‘भगवान’ की लोग जमकर कर रहे हैं तारीफ

0

एक तरफ जहां कुछ लोग इस समय पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं, वहीं आज भी कई ऐसे लोग हैं जो हिंदू-मुस्लिम एकता प्रदर्शित कर मिसाल कायम कर रहे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र में एक शहीद की मां को इलाज के लिए जब मुश्किल आई तो एक डॉक्टर मानो ‘देवदूत’ बनकर सामने आया। डॉक्टर ने शहीद की मां का मुफ्त इलाज किया। अब धरती के इस ‘भगवान’ की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

महाराष्ट्र

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अशोक चव्हाण ने अपने ट्विटर अंकाउट पर एक वीडियो शेयर कर देश की सेवा करने वाले और देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों के प्रति कृतज्ञ रहने का संदेश दिया है। अशोक चव्हाण ने इस वीडियो के साथ जो मैसेज शेयर किया है उसके मुताबिक महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक डॉक्टर ने एक शहीद की मां के इलाज की फीस लेने से मना कर दिया। अशोक चव्हाण ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें डॉक्टर शहीद की मां को लगे लगाते दिख रहे हैं, जिसके चलते वह भावुक हो गई हैं।

अशोक चव्हाण ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘औरंगाबाद के डॉक्टर अल्ताफ एक बुजुर्ग महिला का इलाज कर रहे थे। जब उन्हें पता चला कि महिला एक शहीद की मां है तो डॉक्टर ने फीस माफ कर दी और मुफ्त इलाज किया। इस नेकनीयती को देखकर मैंने डॉक्टर अल्ताफ को निजी रूप से बुलाया। मैंने देश की सेवा करने वाले नायकों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और सेवा के लिए शुक्रिया अदा किया।’ मंत्री द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग सराहना भरे मैसेज लिख रहे हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, औरंगाबाद में डॉक्टर अल्ताफ शेख ने शहीद की मां की मुफ्त सर्जरी की। डॉक्टर अल्ताफ शेख एक मल्टिस्पेशिऐलिटी अस्पताल में यूरो सर्जन हैं। उनका कहना है कि बुजुर्ग शांताबाई सुराड जालना जिले के पारड़ कस्बे की रहने वाली हैं। वह बेहद गरीब हैं और किडनी में पथरी की वजह से काफी पीड़ा झेल रही थीं।

डॉक्टर ने बताया, उनको अपनी सर्जरी के लिए पैसे की तुरंत जरूरत थी। उनके एक बेटे की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा बेटा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सात साल पहले शहीद हो गया था। मैंने अस्पताल मैनेजमेंट से बात की कि क्या उनका मुफ्त इलाज किया जा सकता है। डॉक्टर अल्ताफ ने बताया कि शहीद बेटे की पेंशन उनकी पत्नी के पास आती है, लिहाजा बुजुर्ग मां के पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है। अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक्त वह काफी भावुक थीं और हम सभी उनको विदाई देते हुए रो पड़े।

डॉक्टर अल्ताफ शेख का मार्मिक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इलाज के बाद डिस्चार्ज हो रही शहीद की मां को वह गले लगा लेते हैं। शहीद की मां भी उनको दुआ देती हुई नजर आ रही हैं। महाराष्ट्र के मंत्री और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने भी इस दिल छू लेने वाले वीडियो को शेयर किया है।

Previous article“Huge source of entertainment”: Isha Ambani revealed reason for private Instagram account, Nita Ambani’s daughter shared detail on camaraderie with Shloka Mehta
Next articleदिल्ली: ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक ने फेमस करने वाले यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, धोखाधड़ी का लगाया आरोप