ICAI CA Exams 2020 Admit Card: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट्स (ICAI) सीए 2020 इंटर फाइनल और फाउंडेशन कोर्स परीक्षा के एडमिट कार्ड आज (रविवार,1 नवंबर) को जारी करेंगा। एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी किया जाएंगा। ऐसे में जो भी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। परीक्षाएं 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी।
इससे पहले 13 अक्टूबर को आईसीएआई ने नवंबर 2020 सत्र की सीए परीक्षा तिथियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। आईसीएआई ने अपने नोटिफिकेशन में बताया था कि सीए 2020 की परीक्षाएं 21 नवंबर 2020 से 14 दिसंबर 2020 के बीच होंगी। सीए के सभी पेपर एक सिंगल शिफ्ट में होंगे जो कि दोपहर बाद दो बजे से शुरू होंगे।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
- उसके बाद ‘admit card link’ पर क्लिक करें।
- उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को भरें और सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर सामने होगा
- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रखे लें।
बता दें कि, सीए 2020 की परीक्षाएं पहले कोरोना महामारी के कारण स्थगित हो गए थे इसके बाद बिहार चुनाव के चलते कुछ आगे बढ़ा दिए गए।