RJD नेता तेजस्वी यादव को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- अगर वो कल बिहार के सीएम बन गए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा, चुनाव आयोग को बताया BJP की शाखा

0

बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल गर्म है, चुनावी रैलियां और जनसभाओं का दौर भी लगातार जारी है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल जमकर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इस विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगे बढ़ने की कोशिश रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में महागठबंधन भी सत्ता को पाने की कोशिश कर रहा है। बिहार के इस चुनावी रण पर शिवसेना के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भाजपा की शाखा बताया है।

तेजस्वी यादव
फोटो: ANI

संजय राउत ने शनिवार को RJD नेता तेजस्वी यादव की जमकर तारीख करते हुए कहा कि अगर वो कल बिहार के सीएम बन गए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उन्होंने कहा कि बिना किसी सहारे के एक युवा बिहार जैसे राज्य में सभी को चुनौती दे रहा है। जिसके परिवार के सदस्य जेल में हैं और सीबीआई और आयकर विभाग उसके पीछे पड़े हैं। बावजूद इसके वो चुनावी रण में हैं। अगर तेजस्वी यादव कल बिहार के सीएम बन गए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।

बिहारवासियों के लिए भाजपा के फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। चुनाव आयोग के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की एक शाखा है, ऐसे में आप उनसे कुछ और उम्मीद नहीं कर सकते।

बता दें कि, संजय राउत ने इससे पहले मुंगेर फायरिंग की घटना को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार को निशाने पर लिया था। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि मुंगेर की घटना हिंदुत्व पर हमला है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी घटना महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल या राजस्थान में होती, तो राज्यपाल और बीजेपी नेता राष्ट्रपति शासन की मांग करते, अब बिहार के राज्यपाल और बीजेपी नेता सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं?

गौरतलब है कि, बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान हो गया गया है, पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को राज्य के 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ है। वहीं, तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों पर होगा। सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान 78 विधानसभा सीटों पर होगा। वहीं, 10 नवंबर को वोटों की गिनती होंगी।

Previous articleVIDEO: पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद पुलवामा अटैक को लेकर विपक्ष पर भड़के पीएम मोदी, कहा- पड़ोसी देश के कबूलनामे के बाद बेनकाब हो गए लोग
Next articleICAI CA Exams 2020 Admit Card: सीए परीक्षा के एडमिट कार्ड icai.org पर कल होंगे जारी, 21 नवंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं