आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने बॉम्बे हाई कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की रेखा शर्मा को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की गई। साकेत का तर्क है कि वह अपने ट्वीट के आधार पर राजनीतिक रूप से पक्षपाती हैं।
एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने ट्वीट किया, “मैंने बॉम्बे हाई कोर्ट के साथ एक रिट याचिका दायर की है, जिसमें NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा को “लव जिहाद” के सांप्रदायिक आह्वान के लिए और उसके गलत राजनैतिक-पक्षपाती ट्वीट्स के लिए @MinistryWCD को बर्खास्त करने की दिशा में अनुरोध किया है। इन परिस्थितियों में, वह NCW का नेतृत्व करने के लिए अयोग्य है।”
गोखले ने शर्मा पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 21, और 25 के उल्लंघन का आरोप लगाया है और राष्ट्रीय महिला आयोग, 1990 की धारा 4.(3) (डी) के प्रावधानों के तहत किया है।
I’ve filed a writ petition with the Hon’ble Bombay HC praying for directions to @MinistryWCD to sack Rekha Sharma as Chairperson, NCW for her communal invocation of “love jihad” & for her misogynist politically-biased tweets.
In these circumstances, she’s unfit to head the NCW.
— Saket Gokhale ???????? (@SaketGokhale) October 28, 2020
बता दें कि, इससे पहले पिछले हफ्ते गोखले ने शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी टैग किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, वह स्मृति ईरानी से अनुरोध करते है कि शर्मा को उनके पद से बर्खास्त किया जाएं। हमें अदालत जाने के लिए मजबूर मत करो। एक बार के लिए अपना काम करें और अपनी पार्टी की महिलाओं को प्राथमिकता दें।
Every since Rekha Sharma was exposed as a sanghi misogynist troll last night, @NCWIndia has disabled comments on its tweets.
Meanwhile, another reminder to @smritiirani to sack Rekha Sharma.
Don’t force us to go to court. Do your job for once & prioritize women over your party.
— Saket Gokhale ???????? (@SaketGokhale) October 21, 2020