IGNOU June TEE Result 2020: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2020 टर्म एंड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी किया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इग्नू जून टर्म एंड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
IGNOU द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार 23 अक्टूबर को जारी अपडेट के अनुसार विभिन्न स्नातक, परास्नातक और अन्य पाठ्यक्रमों के परीक्षार्थी अपना ग्रेड कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जिन कोर्सेस के लिए इग्नू द्वारा ग्रेड कार्ड जारी किये गये हैं, उनमें बीसीए, एमसीए, एमपी, एमपीबी, बीडीपी, बीए, बीकॉम, बीएससी, एसोशिएटेड और अन्य प्रोग्राम शामिल हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक जून 2020 टर्म-ईंड के शेष परिणाम, असाइनमेंट, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट अवार्ड के अपडेट जल्द ही जारी किए जाएंगे।
IGNOU जून TEE 2020 का रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले IGNOU की अधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही अलर्ट सेक्शन में दिये गये रिजल्ट और ग्रेड कार्ड से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर जून 2020 एग्जामिनेशन रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना इनरोलमेंट नंबर भरकर सबमिट करें।
- जून TEE 2020 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- उम्मीदवार अपने रिजल्ट का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी निकल लें।