भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी, 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 50129 नए मामले आए और 578 लोगों की हुई मौत; मरने वालों की संख्या 1,18,534 पहुंची

0

भारत में घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50,129 नए मामलों और 578 मौतों के साथ भारत में कुल मामलों की संख्या 78,64,811 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,18,534 हो गई। पिछले 24 घंटों में 12,526 मामलों के कम होने के साथ वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 6,68,154 है।

कोरोना वायरस
FILE PHOTO

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में खुलासा हुआ कि ठीक होने वालों की संख्या 70,78,123 तक पहुंच गई है, जिनमें से 62,077 को पिछले 24 घंटों में अस्पताल से छुट्टी दी गई है। देश में रिकवरी दर 90 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है। कुल 16,38,961 मामलों और 43,152 मौतों के साथ महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शनिवार को 11,40,905 नमूनों के परीक्षण किए, अब तक कुल 10,25,23,469 नमूनों की जांच हो चुकी है।

विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से अभी तक 11,43,399 लोगों की मौत हो चुकी है तथा दुनिया में तेजी से बढ़ते मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 4.21 करोड़ से अधिक हो गई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 4,21,35,911 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11.43 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2,23,914 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 84,87,707 हो गई है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleICAI CA Exams 2020 Admit Card: सीए परीक्षा के एडमिट कार्ड एक नंवबर को icai.org पर होंगे जारी, 21 नवंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं
Next articleTRP Scam controversy: India Today Group issues extraordinary statement after Bombay High Court orders to deposit Rs 5 lakh to avoid coercive actions