“तुमको अगर वोट नहीं देना है तो मत दो”: सभा में ‘लालू जिंदाबाद’ के नारों पर भड़के सीएम नीतीश कुमार, देखें वीडियो

0

बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल गर्म है, चुनावी रैलियां और जनसभाओं का दौर भी लगातार जारी है। इस चुनाव में जहां एक तरफ सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजद आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में महागठबंधन भी सत्ता को पाने की कोशिश कर रहा है।

नीतीश कुमार

राज्य के हर जिलें में इस समय नेताओं की बड़ी-बड़ी रैलियां और उन रैलियों में नेता जी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गूंज सुनाई दे रही हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सारण में लालू यादव के समधी चंद्रिका राय के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। परसा विधानसभा से जेडीयू उम्मीदवार चंद्रिका राय के लिए नीतीश ने वोट मांगा तो वहां मौजूद भीड़ लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इस पर नीतीश कुमार नारा लगाने वालों पर बुरी तरह भड़क गए।

लालू प्रसाद यादव के पक्ष में नारेबाजी होने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “हमको पता है कि ये बीच में क्या बोल रहे हो जी… क्या बोल रहे हो? क्या बोल रहे हो? जरा हाथ उठाओ क्यों अनाब-शनाब बोल रहे हो… यहां पर ये सब हल्ला मत करो… तुमको अगर वोट नहीं देना है तो मत दो… लेकिन क्या ये हल्ला करना सही है कि गलत है?”

गौरतलब है कि, बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं। निर्वाचान आयोग ने 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को तीन चरणों में मतदान कराने और 10 नवंबर को मतगणना कराने की घोषणा की है। पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को राज्य के 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा जबकि तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों पर होगा। सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान 78 विधानसभा सीटों पर होगा। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleBJP से इस्तीफा देने के बाद बोले एकनाथ खडसे, मैंने देवेंद्र फडणवीस की वजह से छोड़ी पार्टी
Next article“My heart is filled with gratitude”: Sanjay Dutt beats cancer, shares good news with fan on Instagram