टेलीविजन शो ‘कुमकुम भाग्य’ में इंदु दासी की लोकप्रिय भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जरीना रोशन खान का कार्डियक अरेस्ट के कारण 54 साल की उम्र में निधन हो गया। रविवार को जरीना के आकस्मिक निधन से आहत कई अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया।
जरीना के सह-कलाकार शब्बीर अहलूवालिया ने उनके साथ की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इसमें शब्बीर, जरीना के गाल पर Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “ये चांद सा रोशन चेहरा…।” शब्बीर की इस पोस्ट पर श्रद्धा आर्य, मृणाल ठाकुर, अंकित मोहन और अन्य सितारों ने जरीना रोशन खान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
धारावाहिक की लीड रोल निभा रहीं श्रीति झा ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके अपना शोक व्यक्त किया।इसके साथ ही अभिनेत्री ने उनका एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह हवा हवाई सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। उनके फोटो और वीडियो को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में ब्रेकिंग हार्ट इमोजी भी शेयर किया।
अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला ने श्रीति की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” अभिनेता विन राणा, जिन्होंने कुमकुम भाग्य में पूरब की भूमिका निभाई, उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर जरीना की एक तस्वीर साझा की और दुख व्यक्त किया।
इसके अलावा टेलीविजन के कई और कलाकार भी जरीना के निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं। टीवी कलाकारों के साथ-साथ उनके फैंस भी पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं और अभिनेत्री के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं।
जरीना को ‘कुमकुम भाग्य’ के अलावा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ धारावाहिक में गोपी दादी के किरदार के लिए जाना जाता है। उनकी अचानक मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है।