BHU UET 2020 Result Declared: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शुक्रवार (2 अक्टूबर) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (UET) 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
बता दें कि, बीएचयू यूईटी प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक पहले फेज में आयोजित की गई थी। वहीं, दूसरे फेज में 9 से 14 सितंबर, 2020 तक परीक्षा आयोजित की गई थी।
BHU UET 2020 के परिणाम ऐसे करें चेक:
- सबसे पहले BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाएँ।
- ‘BHU UET 2020 परिणाम घोषित’ लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुल जाएगा, यहां रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।
- सर्च बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- अपना रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करके उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख ले।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, वे विश्वविद्यालय द्वारा दिए जाने वाले स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं और विश्वविद्यालय में काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित हो सकते हैं। यूईटी के तहत आने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 10 अक्टूबर, 2020 से शुरू होगी।