हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को यूपी पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर किया गिरफ्तार कर लिया है। राहुल गांधी ने पुलिस पर लाठीचार्ज का भी आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जब वे और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस जाने के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच हाईवे पर थे तो उनके काफिले को रोका गया और उन्हें धक्का दिया और लाठीचार्ज भी किया गया।
हाथरस जाने के रास्ते में यमुना एक्सप्रेसवे पर रुके राहुल गांधी पुलिस से पूछते हैं, “मैं अकेले हाथरस जाना चाहता हूं। कृपया बताएं कि आप मुझे किस धारा के तहत गिरफ्तार कर रहे हैं।” पुलिस का कहना है कि, “हम आपको एक आदेश के उल्लंघन के लिए धारा 188 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर रहे हैं।”
#WATCH Rahul Gandhi, who has been stopped at Yamuna Expressway on his way to Hathras, asks police, "I want to walk to Hathras alone. Please tell me under which section are you arresting me."
Police says, "We are arresting you under Section 188 IPC for violation of an order. " pic.twitter.com/uJKwPxauv5
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2020
गैंगरेप पीडि़त की मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी और पुलिस ने रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीडित परिवार भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका बता दें कि, राहुल और प्रियंका, हाथरस गैंगरेप की पीडि़त के परिजनों से मिलने के लिए हाथरस जा रहे थे।