फरीदाबाद: आदित्‍य ठाकरे की नकल करते हुए वीडियो पोस्ट करने पर मॉडल साहिल चौधरी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया

0

यू-ट्यूबर व मॉडल साहिल चौधरी को जस्टिस फॉर ह्यूमैनिटी नामक फेसबुक पेज पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे की नकल करते हुए सुशांत राजपूत की हत्या करने संबंधी बातों का वीडियो पोस्ट करने पर उन्हें और उनके पिता महेंद्र चौधरी को कथित तौर पर मुंबई पुलिस उनके फरीदाबाद सेक्टर-19 स्थित निवास से पकड़ कर ले गई है।

आदित्‍य ठाकरे

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में किसी ने साहिल चौधरी के खिलाफ इस वीडियो को देखने के बाद मुकदमा दर्ज कराया था। फरीदाबाद पुलिस के अनुसार उनसे इस बाबत मुंबई पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया, न ही उनके पास कोई जानकारी है।

वीडियो में साहिल चौधरी कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में उनकी सरकार है और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे व संजय राउत के बारे में आपत्तिजनक बातें भी हैं। साहिल चौधरी मुंबई में ही मॉडलिंग करते हैं और लाकडॉउन में फरीदाबाद आए थे।

मंगलवार को जब मीडिया साहिल चौधरी के सेक्टर-19 स्थित निवास पर पहुंची, तो वहां उनका कोई स्वजन नहीं मिला। घर में महिला किराएदार ने कुछ भी कहने से इन्कार किया। वहीं पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि उन्हें भी इस बाबत कोई जानकारी नहीं है। साहिल चौधरी के भाई धीरज चौधरी से भी फोन पर बात हुई, पर कुछ भी जानकारी साझा करने से इन्कार किया।

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत का कनेक्शन फरीदाबाद से भी जुड़ा हुआ है। सुशांत के जीजा ओपी सिंह फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त हैं। पिछले दिनों सुशांत के पिता केके सिंह फरीदाबाद में अपनी बेटी रानी सिंह के पास आए हुए थे। तब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उसके बाद केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले भी उनसे मिलने गए थे और न्याय का भरोसा दिलाया था।

Previous articleJSPL becomes India’s first private company to get approval from Indian Railways for regular rail supplier status for ongoing and future projects
Next articleअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया आरोप, कहा- नहीं दिए कोरोना वायरस से हुई मौतों के सही आंकड़े