हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायकों में शुमार एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) का शुक्रवार को निधन हो गया है। 74 वर्षीय गायक एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित थे और चेन्नई के ‘एमजीएम हेल्थकेयर’ में भर्ती थे। गुरुवार को उनकी तबीयत काफ़ी बिगड़ गई थी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
एसपी बालासुब्रमण्यम जब कोरोना से संक्रमित हुए थे तो उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। इसमें बताया था कि उन्हें खास दिक्कत नहीं है लेकिन परिवार के कहने पर भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने फैन्स से कहा था कि चिंता न करें वह जल्द ठीक होकर लौटेंगे। इसके बाद उनकी हालात लगातार बिगड़ती गई। वहीं आज (शुक्रवार) उन्होंने दम तोड़ दिया।
सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन से भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। एसपी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में मुख्य रूप से सलमान ख़ान की आवाज के तौर पर जाने जाते थे। नब्बे के दौर में उन्होंने सलमान के लिए कई हिट गाने गाए थे।