सुशांत सिंह राजपूत केस: ड्रग्स मामले में NCB ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को जारी किया समन

0

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जुड़े ड्रग्‍स के एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए समन भेजा है। बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच का दायरा बढ़ने और इसमें ड्रग्‍स का एंगल जुड़ने के बाद बॉलीवुड के कई बड़े नाम इस मामले में सामने आए हैं। सुशांत को 14 जून को उनके मुंबई स्थित आवास में मृत पाय गया था।

सुशांत सिंह राजपूत

अगले तीन दिनों में सभी को बयान दर्ज कराने के लिए पेश होना होगा। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पूछताछ के लिए दीपिका पादुकोण को 25 सितंबर को बुलाया गया है जबकि श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को 26 सितंबर को बुलाया गया है।

बता दें कि, इससे पहले एनसीबी ने मंगलवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी तलब किया था, लेकिन प्रकाश खराब स्वास्थ्य के कारण एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाई थीं।

दरअसल, ड्रग्स की कथित तौर पर चर्चा करने वाले कुछ व्हाट्सएप चैट एजेंसी की रडार पर हैं। सूत्रों ने बताया कि इनमें से कुछ चैट पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और एक ‘‘डी’’ के बीच कथित तौर पर हुए हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मादक पदार्थ के दृष्टिकोण को लेकर एनसीबी की जांच के दौरान बॉलीवुड में मादक पदार्थो का एक कथित गठजोड़ सामने आया था। सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा, अबिगैल पांडे और सनम जोहर से आज एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। जया साहा से लगातार तीसरे दिन पूछताछ हो रही है।

Previous articleBilkis, 82-year-old face of Shaheen Bagh protests, included in TIME magazine’s global list of 100 most influential people; PM Modi too finds place, but for wrong reasons
Next articleटाइम मैगजीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हुईं शाहीन बाग में CAA के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का चेहरा रही 82 वर्षीय ‘दादी’ बिलकिस, पीएम मोदी ने गलत कारणों की वजह से लिस्ट में बनाई जगह