‘असहिष्णुता’ पर सांसदों से सुझाव लेगी सरकार: राजनाथ

0

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि सरकार उन सांसदों से सुझाव मांगेगी, जिनका मानना है कि देश में ‘असहिष्णुता बढ़ रही है।’

राजनाथ ने लोकसभा में कहा, “हालांकि सरकार का मानना है कि ऐसी कोई समस्या देश में नहीं है, फिर भी जिन सांसदों को लगता है कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है, उनसे सुझाव मांगे जाएंगे कि इसे कैसे रोका जा सकता है।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा नियम 193 के तहत कथित असहिष्णुता के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति देने से पहले सदन में यह बात कही।

बकौल राजनाथ, सरकार का मानना है कि देश में असहिष्णुता नहीं बढ़ रही है, फिर भी जो भी संसद सदस्य इससे अलग राय रखते हैं, उनसे सुझाव मांगे जाएंगे।

Previous article1984 Sikh Riots: Delhi HC shifts case to Patiala House Courts
Next articleJan Lokpal Bill is tabled in Delhi assembly, Kejriwal calls it historic day