मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में सोमवार सुबह एक 3 मंजिला इमारत ढह गई। खबरों के मुताबिक, इस हादसे में अब 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। हालांकि, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों की मदद से कम से कम 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मलबे में दबे बाकी 25 लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। कहा जा रहा है कि करीब 20 परिवार इस इमारत में रहते थे, इमारत 40 साल पुरानी बताई जा रही है।