भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 लाख के पार, अब तक 79,722 लोगों की मौत

0

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 92,071 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार 37.8 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सोमवार को 78 प्रतिशत हो गई।

भारत

सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 48,46,427 पहुंच गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,136 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 79,722 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.64 प्रतिशत हो गई है। आंकड़े के अनुसार देश में अभी इस महामारी से पीड़ित 9,86,598 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 37,80,107 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

भारत में लगभग एक सप्ताह से 1,000 से अधिक मौते हो रही हैं इससे पहले रविवार को 94,372 नए मामले सामने आए थे और एक दिन में 1,114 मौतों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47 लाख का आंकड़ा पार कर गई थी।

बता दें कि, कोरोना को लेकर लोगों में बढ़ती लापरवाही और बेलगाम होते केसों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सावधान किया है। पीएम मोदी ने लोगों से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि जब तक इसकी दवाई नहीं आ जाती है ढिलाई नहीं बरतें। पीएम मोदी ने कहा, ”जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।” (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleउत्तर प्रदेश: शिक्षिका को ‘आपत्तिजनक मैसेज’ भेजने के मामले में 10वीं कक्षा के छात्र पर मामला दर्ज
Next articleक्या रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की सह-कलाकार सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम लिया? सैफ अली खान की बेटी पर ‘फर्जी खबर’ के लिए टाइम्स नाउ और नविका कुमार को करना पड़ा शर्मिंदगी का सामना