राहुल गांधी का तंज, बोले- GDP में 24% की गिरावट, भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा मामले और मौतें, लेकिन सरकार और मीडिया कहती है ‘सब चंगा सी’

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट, रोजगार के मुद्दे और देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढोतरी को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि इस स्थिति के बावजूद सरकार ‘सब चंगा सी’ कह रही है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कोविड से निपटने की केंद्र की रणनीति के कारण देश मुसीबत में घिर गया है।

राहुल गांधी

अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार पर अपना हमला जारी रखते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘कोविड के खिलाफ़ मोदी सरकार की ‘पूरी तैयारी वाली लड़ाई‘ ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया। जीडीपी में 24 प्रतिशत की ऐतिहासिक कमी आ गई, 12 करोड़ नौकरियां चली गईं, 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त कर्ज़ से घिर गए और विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक मामले और मौतें भारत में हो रही हैं।’’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसके बावजूद सरकार कहती है कि ‘सब चंगा सी।’’

गौरतलब है कि, भारत में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से संक्रमण के 97,570 नए मामले आए हैं। देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 46.59 लाख हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 1201 लोगों की मौत हुई है। इससे इस महामारी से देश में अब तक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,472 पहुंच गई है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article“तुम कौन होते हो चैनल बंद कराने वाले संजय राउत, महाराष्ट्र तुम्हारी जागिर नहीं है”: शिवसेना सांसद पर जमकर भड़के रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी
Next articleचीन ने अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए सभी 5 युवकों को भारत को सौंपा, 14 दिन तक क्वारंटीन रहेंगे