‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘नट्टू काका’ घनश्याम नायक अस्पताल में भर्ती

0

सब टीवी पर प्रसारित होने वाला प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘नट्टू काका’ का किरदार निभाने वाले कलाकार घनश्याम नायक को अस्पताल में भर्ती कराया गाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके गले में परेशानी होने के कारण सर्जरी होगी। कुछ समय से घनश्याम नायक शो में भी नजर नहीं आ रहे हैं। इन्होंने अभी भी लॉकडाउन के बाद से शूटिंग शुरू नहीं की है। पिछले कुछ वक्त से उनकी तबीयत ठीक नहीं है और इस वजह से वह शूटिंग से दूर रहेंगे।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

गौरतलब है कि, लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग संबंधित गाइडलाइन्स जारी की थीं, जिसके तहत 65 या इससे अधिक उम्र के कलाकारों के शूटिंग करने पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस फैसले को खारिज कर दिया था, जिसके बाद घनश्याम नायक शूट पर जल्द से जल्द वापसी का इंतज़ार कर रहे थे। पर अब बीमारी के कारण उनका यह इंतज़ार और भी लंबा हो गया है।

View this post on Instagram

Nattu Kaka! #rvcjinsta

A post shared by RVCJ Media (@rvcjinsta) on

तारक मेहता शो से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को जानकारी दी है कि घनश्याम को गले में गांठ हुई थी जिसकी सर्जरी भी हो चुकी है। रिकवर होने के बाद घनश्याम जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे। नट्टू काका का किरदार शो के लिए काफी अहम है और उनके ना होने पर फैंस उनकी कॉमिक टाइमिंग को मिस कर रहे हैं।

बता दें कि, शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं। घनश्याम नायक को शो में 10 साल से ज्यादा हो गया है। ख़बरों के मुताबिक, प्रॉड्क्शन हाउस इस स्थिति में उनके साथ खड़ा है। उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक होकर लौट आएंगे।

Previous articleजिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल ने 8 देशों के 10 टॉप संस्थानों के साथ एमओयू पर साइन किया
Next articleGDP की गिरावट पर RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बोले- और बदतर हो सकती है इकॉनमी की स्थिति, राहत पैकेज बढ़ाए सरकार