मध्य प्रदेश में उद्घाटन से पहले ही बारिश में बह गया करोड़ों की लागत से बना पुल, देखें वीडियो

0

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बैनगंगा पर बने पुल का हिस्सा उद्घाटन से पहले ही बारिश के पानी में बह गया। यह पुल सिवनी जिले के सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर बना था, यह करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल है।

जानकारी के अनुसार, बैनगंगा पर सुनवारा क्षेत्र में बने पुल का लोर्कापण अभी तक नहीं हुआ था, मगर उस पर आवागमन जारी था। केवलारी के विधायक राकेश पाल सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी में पानी बहुत ज्यादा था और पुल की रेलिंग में कचरा फंस गया था। पानी का दवाब बढ़ने पर पुल का एक हिस्सा बह गया। सिंह ने बताया कि एक अन्य स्थान पर भीमगढ़ और छपारा के बीच बना पुल भी बारिश के पानी में बह गया है। यह लगभग एक दशक पुराना पुल था। दोनों ही स्थानों पर किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया था। अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ था। लेकिन लोग इस्तेमाल करने लगे थे। नए पुल पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई थी। वहीं, पुल बहने के बाद जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

आफत की बारिश के बीच मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भ्रष्टाचार की कलई खुल गई है। बताया गया है कि एक तरफ जहां जोरदार बारिश हो रही है, वहीं संजय सरोवर बांध के क्षमता से अधिक भर जाने पर बांध के सभी 10 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई, जिससे नदी में बहुत अधिक पानी आ गया है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleMira Rajput planning third child after Shahid Kapoor’s ex-girlfriend Kareena Kapoor confirms second pregnancy? Kabir Singh actor’s wife reacts on Instagram
Next articleलाइव टीवी डिबेट में चिख-चिखकर बोलने लगे ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी- ‘ड्रग दो…ड्रग दो…मुझे ड्रग्स दो… मेरे लिए गांजा लाओ, चरस लाओ’; वीडियो शेयर करते हुए लोग जमकर ले रहे हैं मजे