HPBOSE Compartment Exam 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए शेड्यूल (डेटशीट) जारी कर दिए गए हैं। एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट hbbose.org पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई तारीखों के अनुसार, HPBOSE कक्षा 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 15 से 19 सितंबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी। जबकि, कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 से 21 सितंबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी। हर दिन की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। नोटिस के मुताबिक, पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hbbose.org पर जाकर कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए HPBOSE कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट की जांच कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम की जांच करने की सलाह दी गई है।
बता दें कि, बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने के लिए फेस मास्क पहनना होगा। परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधे घंटे पहले छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचना आवश्यक है। उन्हें केंद्रों पर सैनिटाइज़र ले जाने की सलाह दी गई है। प्रत्येक स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अपने एडमिट कार्ड को ले जाना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड के बिना उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।


















