असम में कांग्रेस की अगुवाई वाली महागठबंधन में शामिल होगा AIUDF

0

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि असम में अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की भाजपा सरकार से भिड़ने के लिए उसके प्रस्तावित महागठबंधन पर विपक्षी दलों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

कांग्रेस

असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कहा कि अखिल भारतीय संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (एआईयूडीएफ) ने महागठबंधन का हिस्सा बनने के लिये सहमति जताई है, जबकि वाम दल भी गठबंधन में शामिल होने के बारे में सैद्धांतिक तौर पर सहमति दे चुके हैं। बता दें कि, असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

रिपुन बोरा ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) को बताया, ‘महागठबंधन की हमारी संकल्पना पर हमें बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अब तक एआईयूडीएफ ने सहमति जताई है। वाम दल इसका हिस्सा बनने के लिये सहमत हुए हैं और कहा है कि आंतरिक चर्चा के बाद इस बारे में वह अंतिम निर्णय करेंगे।’

कांग्रेस नेता ने बताया कि अन्य छोटी एवं भाजपा विरोधी नए दलों ने गठबंधन में शामिल होने की अपनी इच्छा से कांग्रेस को अवगत कराया है, लेकिन इसके बारे में वे आधिकारिक तौर पर निर्णय करने के बाद घोषणा करेंगे।

कांग्रेस के भीतर के लोगों के मुताबिक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ असम में हुए प्रदर्शनों ने राज्य के राजनीतिक हालात बदल दिए हैं। इसके चलते लगभग सारा विपक्ष भाजपा सरकार के खिलाफ खड़ा है।

Previous articleअवमानना मामले में प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से किया इनकार, आज हो सकता है सजा पर फैसला
Next article“चिंगारी कोई भड़के, तो सावन उसे बुझाये…”: ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के लाइव शो में ही गाना गाने लगे BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा