डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन, हैदराबाद के अस्पताल में थे भर्ती

0

फिल्म ‘दृश्यम’ के डायरेक्टर निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) का सोमवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में 4:24 बजे निधन हो गया। 50 साल के फिल्ममेकर कामत लिवर सिरोसिस से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे। इसके अलावा उन्हें कई तरह के इंफेक्शन्स थे। दो साल से वह इस परेशानी से जूझ रहे थे।

निशिकांत कामत

50 साल के कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे। इसी के चलते उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने पीलिया और पेट दर्द की शिकायत की थी। जांच के बाद उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और कुछ और इंफेक्शन्स के बारे में पता चला था।

कामत 2005 में मराठी फिल्म ‘डोंबिवली फास्ट’ से निर्देशन में डेब्यू किया था। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट मराठी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म मराठी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। बॉलीवुड में कामत को सबसे ज्यादा शोहरत साल 2015 में आई अजय देवगन, तबू और श्रेया सरन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ ने दिलाई। बेहतरीन निर्देशक होने के साथ ही वे शानदार अभिनेता भी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग में भी हाथ आजमाए हैं।

Previous articleArchana Puran Singh’s woes continue on The Kapil Sharma Show; after Kapil Sharma and Krushna Abhishek, now Kiku Sharda gives grief to veteran actress
Next article“अगर मैं कहूं की पॉलिटिकल स्कोर के लिए जहर देकर मार दिया होगा तो…”: जी न्यूज़ के लाइव शो में राजीव त्यागी की मौत का जिम्मेदार बताने पर भड़क उठे संबित पात्रा